अररिया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाले एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिला मुख्यालय में 16 और फारबिसगंज अनुमंडल।मुख्यालय में सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़े : मोतिहारी में आधुनिक खेल आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 2555. 29 करोड़ रुपये स्वीकृत : सम्राट चौधरी
बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागर में सभी केन्द्राधीक्षक,प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-गश्तीदल दण्डाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा कल शनिवार को अररिया जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय अवस्थित 16 एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित 07, कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर 12 बजे मध्याहन से 2 बजे अपराहन तक निर्धारित है, जिसमें कुल 9324 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों से स्पष्ट निर्देश दिये कि परीक्षा को सफल, स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदधिकारी संवेदनशील होकर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक सहित अन्य पदधिकारी इस बात का विशेष ध्यान देंगे कि अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9ः30 बजे से प्रारंभ होगा तथा 11 बजे के बाद किसी भी सूरत में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रवेश के साथ ही अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग की जायेगी, जिसमें महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों दोनों का बारिकी से फ्रिस्किंग किया जाना है। जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन हरहाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।