NEW DELHI : अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे कानपुर के गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई। रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मुताबिक हादसा बोल्डर टकराने से हुआ। दुर्घटना की वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया। कुछ ट्रेनों के रास्ते बदले गए।
यह भी पढ़े: Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में मतदान, 4 अक्टूबर को नतीजे
इसे भी पढ़ें: CM ने कहा, पत्रकार, कवि और राजनेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई