पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वॉर रूम पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी की ओर से चल रही चुनाव निगरानी प्रणाली का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : दिल्ली धमाका: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यालय का दौरा करते हुए एक-एक विभाग और चैंबर का स्वयं मुआयना किया। मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। जो रुझान मिल रहे हैं और कार्यकर्ताओं से जो सूचना आ रही है, वह बेहद उत्साहजनक है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में हर क्षेत्र में जबरदस्त मतदान हो रहा है। पहले चरण की तरह इस बार भी खासकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत में विजय चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वे 18 तारीख को शपथ लेंगे और 14 को परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएंगे। शपथ लेने से किसी को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन बिहार के राज्यपाल शपथ नीतीश कुमार को ही दिलाएंगे।
विजय चौधरी ने कांग्रेस के एक ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी। जदयू उम्मीदवार की अनुपस्थिति में राजद को वोट देने की कांग्रेस की अपील के बारे में चौधरी ने कहा, “कांग्रेस का यह बयान मानसिक रूप से दिवालिया और हास्यास्पद है। जिस पार्टी की अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं है, वह जदयू पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है।”
नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र से मतदान के रुझानों की लाइव रिपोर्ट ली और आगे की रणनीति पर चर्चा की।










