भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Dr Mohan Yadav) ने महान कवि प्रदीप और स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स(X) पर कवि प्रदीप को नमन करते हुए लिखा कि, अपने गीतों के माध्यम से जन-जन में राष्ट्रप्रेम जगाने वाले, मध्यप्रदेश(MadhyaPradesh) के रत्न व दादा साहब फालके पुरस्कार से सम्मानित गीतकार, कवि प्रदीप जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। आपके द्वारा रचित गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’, आज भी हर भारतीय के मन में, शहीदों के प्रति श्रद्धा को शतगुणित कर देता है। ‘दे दी हमें आज़ादी’ एवं ‘दूर हटो ऐ दुनिया वालों’ जैसे प्रेरणादायी गीतों में देशभक्ति की भावना को पिरोकर आपने जन-जन तक पहुंचाया है।
साथ ही एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा कि, दिव्यता एवं मधुरता का पर्याय, स्वर साम्राज्ञी, मध्यप्रदेश का गौरव, आदरणीय स्व. लता मंगेशकर दीदी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपने गीतों को केवल अपनी मीठी आवाज नहीं दी, अपितु उन्हें स्वर देकर अमर बना दिया। आपके सुरीले गीत हमारे साथ भावी पीढ़ियों के जीवन को भी मधुर संगीत की दिव्यता की अनुभूति कराते रहेंगे।