New Delhi: कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या की घटना में भारतीय वायु सेवा में कार्यरत कॉरपोरल टी हेल्यांग जी की भी मृत्यु हुई। हेल्यांग वायु सेना में एयरमैन के रूप में कार्यरत थे। हेल्यांग अरुणाचल प्रदेश के लोअर सबनसिरी जिले के तजांग गांव के निवासी थे। अपनी पत्नी के साथ वह कश्मीर पर्यटन के लिए पहलगाम आए थे।
हेल्यांग ने अपनी पढ़ाई वनवासी कल्याण आश्रम के भिवानी (हरियाणा) के छात्रावास से पुरी की थी। एक होनहार और अनुशासनबद्ध छात्र के रूप में छात्रावास में परिचित थे। देश सेवा का महान उद्देश्य लेकर वे वायु सेवा में भर्ती हुए। वायु सेना में एयरमैन के रूप में हेल्यांग कार्यरत थे।
अरुणाचल विकास परिषद और वनवासी कल्याण आश्रम ने कहा है कि अपने इस होनहार छात्र और भारत माता के सच्चे सपूत के बलिदान को हमेशा याद रखेगा।