Katras: बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र के 4 के एकत्रित ए के डब्ल्यू एम सी के कोलियरियों में बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान चौकाने वाली बात यह थी की एक ही रात में तीन कोलियरी वेस्ट मोदीडीह, केशलपुर व रामकनाली कोलियरी में लगभग 20 से 25 की संख्या में आये अपराधियों ने खदान पर मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए खदान में दाखिल होने का प्रयास किया।पर अपराधियों का यह प्रयास असफल होता रहा।घटना मे 09 कर्मी को आंशिक रूप से घायल हुये। घटना की सूचना प्रबंधन के आलाधिकारियों को दी,।सूचना के बाद भी प्रबंधन के पक्ष किसी ने भी भुक्तभोगी कर्मियों को सुध लेने पर कर्मियों और मजदूर यूनियन प्रतिनिधिनियों में खासा आक्रोश है।सभी ने संयुक्त रूप से रामकनाली कोलियरी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन भी किया।हलाकि हंगामा होता देख अधिकारी पहुँचकर चोटिल कर्मियों का हाल चाल लिया।
कर्मियों ने आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि कोलियरी से चंद फिट की दूरी पर रामकनाली ओपी स्थित है,फिर भी आपराधिक घटना आये दिन घट रही है।वही यूनियन प्रतिनिधि व प्रबंधन थाना से मिला।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now