पश्चिमी सिंहभूम । झारखंड में चाईबासा (Chaibasa) के सबसे ज्यादा उग्रवाद प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईरा गांव में पहाड़ी के आसपास के जंगल में सोमवार सुबह नक्सलियों के लगाए गए (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ) IED की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक एएसआई घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक शेखर ने बताया कि इस विस्फोट में एएसआई को मामूली चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है। पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवानों ने समूचे इलाके को घेरकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इन दिनों गोइलकेरा एवं टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इससे नक्सली बौखलाए हुए हैं।