भोपाल। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर इन दिनों राजनीति बहुत हो रही है। पश्चिम बंगाल जैसे राज्य इस पर रोक लगाने से भी पीछे नहीं हटे हैं, बावजूद इसके ये फिल्म सफलता के साथ अपना तीसरा सप्ताह भी पूरा करने जा रही है। फिल्म को लेकर जागरण का दौर भी कुछ इस तरह से चल पड़ा है कि मध्य प्रदेश में एक युवती का मन बदल गया और उसने हिम्मत दिखाकर आगे आने का फैसला ही नहीं लिया बल्कि जो युवक वर्षों से उसका शोषण कर रहा था, उस फैजान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई।
इस मामले में अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सांकेतिक रूप से उन सभी को घेरा है, जो इस फिल्म में दिखाई वर्ग विशेष एवं सामान्य वर्ग के समाज की सच्चाई को नकारने के साथ आलोचना का काम कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने सबसे पहले ट्वीटर पर लिखा- ‘फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को देखने के बाद इंदौर की बेटी आगे आई और फैजान के खिलाफ कार्रवाई कराई। ममता दीदी जैसे लोग जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं, उनको भी इस सच्चाई को समझना चाहिए कि फिल्में समाज पर गहरा प्रभाव डालती हैं।’
फिर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘ममता दीदी यह होता है फिल्मों का समाज पर असर। जिस केरला स्टोरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बंगाल में नहीं चलने दे रहीं आप। उसी केरला स्टोरी को देखने हमारी बेटी जब इंदौर में गई तो उसके बाद में उसका मानस परिवर्तन हुआ और रिपोर्ट डाल कर फैजान को गिरफ्तार करवाया और कार्रवाई करवाई। जो लोग केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं उनको भी समझना चाहिए कि किस तरह से व्यक्ति की मानसिकता और ब्रेनवॉश वे करते थे, उनके बारे में उल्टा ब्रेनवॉश होकर आज हमारी बेटी इंदौर में न्याय पा रही है और बाकी जगह भी हमारी बेटियां न्याय पाएं।’ डॉ. मिश्रा ने मीडिया के बीच कहा कि आपको समझना चाहिए कि बेटियों का किस तरह ब्रेनवाश किया जा रहा है।
फिल्म 'द केरला स्टोरी' को देखने के बाद #Indore की बेटी आगे आई और फैजान के खिलाफ कार्रवाई कराई।
ममता दीदी जैसे लोग जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं, उनको भी इस सच्चाई को समझना चाहिए कि फिल्में समाज पर गहरा प्रभाव डालती हैं।#TheKeralaStory #TheKeralaStoryMovie #WestBengal pic.twitter.com/bOOh3Neod9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 23, 2023
इससे पहले भी डॉ. मिश्रा की इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने कहा था कि ‘फिल्म केरल स्टोरी लव जिहाद के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ घिनौनी साजिश को बेनकाब करने का सराहनीय प्रयास है। इस अद्भुत योगदान के लिए फिल्म की पूरी टीम को साधुवाद।’
फिल्म पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने तो इस फिल्म को तैयार करने वाली पूरी टीम का सम्मान भी पिछले दिनों भोपाल में किया और अपने मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ इस फिल्म को देखा भी। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि ‘द केरल स्टोरी’ आतंकवाद और लव-जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। हमारी बेटियों के वर्तमान एवं भविष्य को बर्बाद कर जिहाद की आग में झोंकने वालों के षड्यंत्र को देश समझने लगा है। इस अति महत्वपूर्ण विषय को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का साहसपूर्ण कार्य करने के लिए पूरी टीम को साधुवाद।
उल्लेखनीय है कि यह एक बड़ा उदाहरण सामने आया है जब फिल्म द केरल स्टोरी देखने के बाद इंदौर में रह रही ये युवती सीधे थाने जा पहुंची और धर्म परिवर्तन के लिए अपने ऊपर लम्बे समय से दबाव बना रहे आरोपित युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कराया। जहां थाना प्रभारी की भी सराहना की जा रही है, युवती के मन में व्याप्त भय को उन्होंने दूर किया और लगातार डर को भगाने के लिए उसकी दो घंटे तक काउंसलिंग की।
यह पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती ने जब इस फिल्म को देखने के लिए मुस्लिम युवक से जिद की तो पहले युवक इसके लिए तैयार नहीं हुआ, लेकिन जब ये जिद तीव्रता पकड़ने लगी और बार-बार फिल्म दिखाने की मांग की गई तो वह इस युवती को फिल्म दिखाने ले गया। जिसके बाद युवती को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह सीधे खजराना थाना जा पहुंची। जहां पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने उसे हर विषय को लेकर लगातार समझाया। युवती काफी डर रही थी, इस डर को भी उन्होंने भगाया। डर भागते ही युवती ने अपने अतीत के पन्ने खोलने शुरू किए और बताया कि फैजान लगातार युवती पर धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने का दबाव बना रहा था।
युवती द्वारा प्रकरण दर्ज कराने के बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने पहुंची, जहां युवती का गुस्सा देखने लायक था। उसने पुलिस कस्टडी में ही युवक को जोरदार चांटा जड़ा। कह सकते हैं कि देश के अन्य राज्यों की तरह द केरल स्टोरी फिल्म के संदेश को महिलाएं एवं युवा वर्ग खुलकर प्रकट कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित फैजान को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में गृह विभाग ने थानों की महिला डेस्क को भी निर्देश दिए हैं कि राज्य में किसी भी जगह से लव जिहाद का प्रकरण सामने आए तो उसे गंभीरता से ले और संबंधित प्रताड़ित की प्रमुखता से काउंसलिंग करने के साथ ही आरोपित पर तुरंत कार्रवाई करे। यह निर्देश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए हैं और पूरे पुलिस विभाग से कहा गया है कि वे हर पीड़ित बेटी को न्याय दिलवाए।