फरीदाबाद: CM मनोहर लाल ने वर्चुअली जिले की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सात का उद्घाटन व आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गया। Sector-12, लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा(Haryana) के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि, प्रदेश के CM Manohar Lal ने फरीदाबाद(Faridabad) सहित हरियाणा को 2034Cr रुपये की धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
इनमें मुख्य रूप से सबसे ज्यादा धनराशि के विकास परियोजनाओं में 270Cr रुपये की धनराशि विभिन्न विकास परियोजनाएं रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, Faridabad district की 270Cr रुपये की धनराशि की परियोजनाओं का CM मनोहर लाल ने 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें बङखल झील पर 2092L, वेन्टो नाइटट्रीटमेंट प्लांट पर 190L, मल्टीग्रेटिड पार्किंग पर 1673, बराही तालाब का नवीनीकरण पर 1059L, माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव पर 485L, आरएमसी रोङ गुरुग्राम कैनाल पर 1100L और 66 केवी सबस्टेशन सेक्टर-37 पर 1650L की धनराशी खर्च कर पूरा किया गया है।
वहीं शिलान्यास परियोजनाओं में एफएमडीए(FMDA) के 51Cr 48L रुपये की धनराशि के तीन रैनीवैल, 2750L रूपये की धनराशी के सूरजकुण्ड और 1320L रूपये की धनराशी के ग्रीन फिल्ड कालोनी(Green Field Colony) में एक-एक 66 केवी सबस्टेशन, 1700L रूपये की धनराशी का राजकीय महाविद्यालय खेङी गुजरान में 500 सीटों का ऑडिटोरियम(Auditorium) तथा टीचिंग ब्लाक का निर्माण, 1600L रूपये की धनराशी का बल्लबगढ-तिगांव- मंझावली रोङ, 2280L रुपये की धनराशी से सेक्टर-16 में व्यवसायिक कम्लैक्स और 504 लाख रूपये की धनराशी से फतेहपुर चंदीला गांव फरीदाबाद ओल्ड में चौपाल रोङ, हाई मास्क लाइटिंग और गार्डनिंग के कार्य शामिल हैं।