वाराणसी। दो लाख के इनामी वांटेड मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने वाराणसी के लोहता इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े मुठभेड़ में मार गिराया। एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में मनीष सिंह सोनू आरोपी था।
उस पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मनीष सिंह सोनू पर यूपी पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख कर दी थी।
वह कई महीनों से फरार चल रहा था। 28 अगस्त 2020 को मनीष सिंह सोनू ने चौकाघाट में दिनदहाड़े कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी। इससे पहले मनीष आजमगढ़ में एक सराफा कारोबारी से लूट और हत्या के मामले में आरोपी था। नवंबर 2020 के बाद से ही पुलिस मनीष सिंह सोनू की तलाश कर रही थी।
यूपी पुलिस के अनुसार, मनीष बिहार और नेपाल में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। करीब डेढ़ साल बाद सोमवार को यूपी एसटीएफ को मनीष सिंह सोनू की लोकेशन वाराणसी के लोहता इलाके में मिली। इसके बाद एसटीएफ ने मनीष सिंह सोनू को घेर लिया।
इस दौरान मनीष सिंह सोनू ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। उसके पास से 9 एमएम कारबाइन, .32 बोर की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है। यूपी में बीजेपी सरकार की वापसी के बाद यूपी पुलिस का यह पहला एनकाउंटर है।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम