नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी आ चुका है। आजतक के एग्जिट पोल में 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।
वहीं सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 100 से 112, बीजेपी को 83 से 95 और जेडीएस को 23 से 29 सीट दिया गया है।
जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस को 91 से 106, बीजेपी को 94 से 117 और जेडीएस को 14 से 24 सीट दिया है।
कर्नाटक चुनाव में बहुमत के लिए 113 सीट चाहिए।