चंडीगढ़। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव और ऐलानाबाद विधायक अभय चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्कूलों में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। हिसार जिले के आदमपुर गांव के एक स्कूल में पांच साल तक छात्राओं का लगातार शोषण होता रहा, लेकिन किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।
गुरुवार को अभय चौटाला यहां मीडिया से रूबरू हुए थे। उन्होंने कहा कि पहले समय में बच्चियों के लिए घर और स्कूल सबसे सुरक्षित स्थान समझे जाते थे, इस घटना से लगता है कि अब वहां भी सुरक्षित नहीं हैं। चौटाला ने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री का कहना है कि प्रदेश की छात्राओं को अप्रिय घटनाओं से बचाने के लिए यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भाजपा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है परंतु हरियाणा में हररोज दो बलात्कार और छेड़छाड़ के 24 मामले हो रहे हैं। गुरुग्राम तो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ में सर्वोपरि है। यहीं के बजघेड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को दोस्ती का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
इनेलो नेता ने बताया कि हैदराबाद रेप केस के बाद रक्षा मंत्री लोकसभा में बयान दे रहे थे कि सरकार ने दुष्कर्म के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए कड़े कानून बनाए हैं, परंतु सवाल यह है कि क्या कड़े कानून के बाद दुष्कर्म के मामलों में कोई कमी आई? हकीकत तो यह है कि आज दुष्कर्म की घटनाओं में कन्विक्शन दर 25 फीसदी है, जबकि इससे पहले कन्विक्शन दर 44 फीसदी थी। आज शख्त कानून बनने के पश्चात हर चौथा आरोपी जेल जा रहा है, जबकि इससे पहले हर दूसरा आरोपी जेल की हवा खाता था। भाजपा सरकार को हरियाणा को रेप कैपिटल बनने से बचाना होगा, क्योंकि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार 2016 में गैंगरेप के हरियाणा में 191 मामले दर्ज हुए थे जो कि देश में सबसे अधिक थे। गठबंधन की सरकार को छात्राओं के लिए सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और जो आदमपुर गांव के स्कूल के दोषी अध्यापक या संदेहास्पद अधिकारी हैं, उनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करके सजा दिलवानी चाहिए।