चंडीगढ़: सिखों की मिनी पार्लियामेंट की पहचान रखने वाले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को हुए मतदान में अकाली दल समर्थित प्रो. हरजिंदर सिंह धामी निर्वाचित हुए हैं। धामी ने अपनी विरोधी एवं अकाली दल से बागी होकर चुनाव लड़ रही बीबी जागीर कौर को 62 वोटों से पराजित किया। जागीर कौर के चुनाव मैदान में उतरने के बाद एसजीपीसी अध्यक्ष पद के लिए 23 साल बाद वोटिंग हुई है। जागीर कौर चार बार एसजीपीसी की प्रधान रह चुकी हैं। इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उनका अकाली दल के साथ मतभेद इतना बढ़ा कि अकाली दल ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। एसजीपीसी के कुल 185 सदस्य हैं। जिसमें से 170 का चुनाव होता है, जबकि 15 को नामजद किया जाता है। 26 सदस्यों की मौत होने तथा दो सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद आज अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 157 सदस्यों ने भाग लिया। एसजीपीसी में कुछ सदस्य सांसद सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाली अकाली दल अमृतसर से भी संबंधित थे। वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले अकाली दल अमृतसर ने वोटिंग से किनारा कर लिया। दरबार साहिब स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में हुए मतदान के दौरान एचएस धामी को 104 वोट तथा बीबी जागीर कौर को 42 वोट मिले। एसजीपीसी चुनाव में पहले भी कई बार उम्मीदवार बागी होकर लड़ते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका जब जागीर कौर को पूर्व प्रत्याशियों के मुकाबले अधिक वोट मिले हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now