जापान : टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे के रनवे पर शनिवार को दो विमान एक-दूसरे से टकरा गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाई एयरवेज इंटरनेशनल का बैंकॉक जा रहा विमान हनेडा हवाई अड्डे पर ताइपे जा रहे ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने रनवे को बंद कर दिया। हालांकि, दोनों विमानन कंपनियों, हवाई अड्डा प्रशासन और जापान के परिवहन मंत्री की ओर से फिलहाल इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
घटना के पीछे की वजह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वैसे जानकारी मिली है कि टक्कर में एक विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है। घटना के कारण कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। ईवा एयरवेज के एक यात्री ने कहा कि थाई एयरवेज के विमान के पंख का हिस्सा टूट गया था। थाई एयरवेज के विमान में 260 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, वहीं ईवा एयरवेज के विमान में 200 यात्री थे