भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्षों के सफल कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का एक वीडियो शेयर किया है, साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर नए शिखर को छू रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अद्वितीय नेतृत्व क्षमता का ही यह सुफल है कि आज भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर नए शिखर को छू रहा है।
बीते नौ वर्षों में मोदी सरकार ने पूरे भारत में सड़कों का जाल बिछाते हुए लगभग 54,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया है। इसके अलावा सड़क, रेलवे, जलमार्ग के साथ-साथ हवाई परिवहन पर भी विशेष ध्यान देते हुए हवाई अड्डों की संख्या को 74 से बढ़ाकर 148 कर दिया है। भारत की प्रगति को एक नई शक्ति देने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार!