Raipur। राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 50 लाख 10 हजार 563 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसके तहत वर्तमान में 25 लाख 29 हजार 416 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 978 स्कूलों, 41 हजार 725 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 290 ग्राम पंचायत (Village Panchayat) भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों (Sub-Health Centers) में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
जल जीवन मिशन: राज्य में 25.29 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन
जिसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिला सर्वाधिक 2 लाख 25 हजार 482 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में अग्रणी है। इसी तरह राजनांदगांव जिला 1 लाख 76 हजार 104 तथा रायगढ़ जिला 1 लाख 48 हजार 994 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर है।
2024 में बिहार के अंदर नहीं खुलेगा भाजपा का खाता : उमेश कुशवाहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री (Minister of Public Health Engineering) गुरु रुद्रकुमार (Guru Rudrakumar) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।
साथ ही साथ जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम सहित अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ. एस. भारतीदासन (Dr. S. Bharathidasan) और मिशन संचालक आलोक कटियार द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत अब तक रायपुर (Raipur) जिले में 1 लाख 36 हजार 381, धमतरी जिले में 1 लाख 24 हजार 898, बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 23 हजार 339, महासमुंद जिले में 1 लाख 23 हजार 295, कवर्धा 1 लाख 13 हजार 697, बिलासपुर जिले में 1 लाख 8 हजार 651, दुर्ग 1 लाख 07 हजार 758 और बेमेतरा जिले में एक लाख 04 हजार 891 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
इसी तरह मुंगेली में एक लाख 02 हजार 392, बालोद में 99 हजार 601, गरियाबंद 84 हजार 479, बलरामपुर में 76 हजार 459, सरगुजा जिले के 75 हजार 169, जशपुर में 74 हजार 919, कोरबा में 71 हजार 401, सूरजपुर में 68 हजार 823, बस्तर में 67 हजार, कांकेर 65 हजार 152, कोण्डागांव में 64 हजार 717, कोरिया में 63 हजार 131, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 32 हजार 109, सुकमा में 26 हजार 393, बीजापुर 24 हजार 494, दंतेवाड़ा में 23 हजार 064 और नारायणपुर जिले में 16 हजार 623 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।