स्वदेश संवाददाता
इचाक : समाजसेवी राजेंद्र कुमार उर्फ राजू ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा को झारखंड मुक्ति मोर्चा से लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में वैसे नेता की जरूरत है जो जनादेश का सम्मान करे ,जनता का हित को सर्वोपरि समझे,राज्य के नीति-निर्माण में भाग ले,राज्य की शिक्षा -स्वास्थ्य-रोजगार- सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर काम करे,समाज के सभी वर्गों के लिए काम करे,जनसाधारण के जरूरत को न्यायसंगत रहकर पूरा करे, आमजनों के बीच हमेशा उपलब्ध रहने का प्रयास करे,समयबद्ध रहे,समाज के सभी धर्मों का सम्मान करे,किसी की भावना से खिलवाड़ न करे,सबका आदर करे,विकासशील और प्रगतिशील सोच रखे, कोडरमा लोकसभा में जनता की आवाज बनकर आम जनता के मुद्दों पर गूंजे ,राज्य की भाषा संस्कृति कला साहित्य खेलकूद आदि चीजों को महत्व दे,खनिज संपदा से लबालब झारखण्ड को संपन्न बनाने की सोच रखे,पर्यटन का विकास करे पर्यावरण संरक्षण को महत्व दे,नए नए उधोग स्थापित कराने के बारे में सोचे,नियोजन-विस्थापन-उधोग-स्थानीय नीति निर्धारण में अग्रणी भूमिका यदा करे,महिला शिक्षा ,महिला सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण, भ्रष्टाचारमुक्त शासन, किसान -मजदूर के हित में हमेशा खड़ा रहे अत्याचार-शोषण-दमन को कुठाराघात करने का साहस दिखाए, सड़क बिजली पानी जैसे मूलभूत जरूरत का ख्याल रखे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now