RANCHI: जेपी विचार मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मलिक की अध्यक्षता में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सह सम्मान समारोह जेपी के चित्रों पर माल्यार्पण और महिला मंडली के पूनम मलिक, रेशमी चौधरी, प्रिया प्रणव, अंजू सिंह, प्रतिमा सिन्हा और अंजू सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
यह भी पढ़े : CRPF के शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि यदुनाथ पांडे पूर्व सांसद सह पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश, जेपी विचार मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मलिक, पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के समरी लाल एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कुमार मित्तल के हाथों जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में शामिल जेपी के 25 अनुयायियों को शाल एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया] जिसमें प्रमुख रूप से ,प्रो आरएके वर्मा, अखौरी प्रमोद बिहारी, संजय कुमार सिंह महामंत्री जेडीयू , उषा पांडे, राजकुमार गुप्ता, प्रेम वर्मा, नवेंदु उन्न्मेष, मनोज कुमार सिन्हा, शैलेश सिन्हा अजीत कुमार सिन्हा, महेंद्र सिंह, सुरजन मुंडा, नंदकिशोर राम, प्रदीप कुमार, प्रोफेसर राजाराम सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। मौके पर प्रो आरएके वर्मा उषा पांडे, प्रेम मित्तल, दिलीप नीलू, संजय सिंह आदि ने संबोधित किया।
अंत में मुख्य अतिथि यदुनाथ पांडे ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अपने जीवन में अपने व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व से संपूर्ण क्रांति का आंदोलन चलाय। जेपी के विचारों से समाज सेवा राजनीतिक सेवा करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जेपी विचार मंच के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा ने जेपी विचार मंच के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार मलिक सहित सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जेपी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी लोकनायक जयप्रकाश के विचारों को आत्मसात करेंगे।