बलिया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रिले रैली का जिले में शुक्रवार को भव्य स्वागत हुआ। मशाल रिले शहर के प्रमुख स्थलों से होते हुए देवरिया के लिए रवाना हुई।
खेलो इंडिया मशाल रिले रैली को वीर लोरिक स्टेडियम से डीएम रवींद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां से शुरू होकर रिले रैली कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा, चित्तू पांडे चौराहा, रेलवे स्टेशन, शहीद चौक तक गई। वापसी में विशनपुर होते हुए चित्तू पांडे चौराहा व टीडी कॉलेज चौराहे से होते हुए गंगा बहुउद्देशीय सभागार तक पहुंची। जहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद रैली जननायक चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी बसंतपुर के लिए रवाना हुई। यहां से सुखपुरा व सिकन्दरपुर होते हुए देवरिया के लिए प्रस्थान कर गई। इस दौरान एसपी राजनकरण नय्यर, सीडीओ प्रवीण मौर्य, नगर पालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल आदि मौजूद थे।