New Delhi/Kochi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को केरल में चार हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की। मौके पर पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि केंद्र केरल के साथ है और यह यहां उनके द्वारा कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) (सीएसएल) और इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन (Indian Oil Corporation) में रणनीतिक परियोजनाओं की शुरुआत में परिलक्षित है। प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन नयी परियोजनाओं से रोजगार के भी असंख्य अवसर पैदा होंगे। इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के एलपीजी आयात टर्मिनल के अलावा सीएसएल में मोदी ने 310 मीटर लंबे ड्राईडॉक का शुभारंभ किया, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा (आईएसआरएफ) के अनुसार बनाया गया है। यह देश का पहला पूर्ण विकसित शुद्ध जहाज मरम्मत पारिस्थितिकी तंत्र है।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार कोच्चि जैसे तटीय शहरों की क्षमता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कोच्चि देश का अगला जहाज निर्माण केंद्र बनने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने कहा – हम बंदरगाहों की क्षमता बढ़ाने, बंदरगाह के बुनियादी ढांचे को बनाने और मजबूत करने और सागरमाला परियोजना जैसी पहल के माध्यम से बंदरगाहों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। पीएम ने कहा – आज जब भारत वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा है, तब हम अपनी समुद्री शक्ति बढ़ा रहे हैं। जल्द ही हम देखेंगे कि कोच्चि इसका प्रतीक बन रहा है।
शिपयार्ड की क्षमता कई गुना बढ़ जायेगी
पीएम ने बुनियादी ढांचे पर जोर दिया जो कोचीन शिपयार्ड की क्षमता को और बढ़ावा देगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के पास अपना सबसे बड़ा ड्राई डॉक (एनडीडी) है। इसके अलावा जहाज निर्माण, जहाज मरम्मत और एलपीजी आयात टर्मिनल के बुनियादी ढांचे का भी उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन नयी सुविधाओं से शिपयार्ड की क्षमता कई गुना बढ़ जायेगी। मैं इन सुविधाओं के लिए केरल के लोगों को बधाई देता हूं। यह बताते हुए कि भारत वैश्विक व्यापार के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की समुद्री शक्ति को मजबूत करने के प्रयास भी चल रहे हैं।