रामगढ़। रामगढ़ शहर में भू माफिया एक बार फिर सरकारी जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने जीएम लैंड पर काम कर रहे लोगों को पहल करने से रोका और इस मामले में सारे दस्तावेजों की जांच करने की बात कही।
यह भी पढ़े : झारखंड में छाये आंशिक बादल, दिन में भी हो रहा ठंड का एहसास
शहर के गढ़बांध के पारे बस्ती में लगभग तीन एकड़ से अधिक सरकारी भूमि पर भू माफियाओं को नजर गड़ी हुई थी। रविवार के दिन छुट्टी का लाभ उठाते हुए भूमाफियाओं ने अचानक घेराबंदी करने का कार्यक्रम बना लिया।
रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी के निर्देश पर अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। माशूक अली के नेतृत्व में अंचल कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखते ही भू माफियाओं ने जमीन पर से जेसीबी तत्काल हटवा दिया। इसके बाद उन्होंने खुदाई का काम भी बंद कर दिया। अंचल कार्यालय की टीम ने जमीन पर मौजूद लोगों को सारे दस्तावेजों के साथ सोमवार को अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।










