रांची। राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को निकाली जाएगी। रथयात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी जाएंगे। इसे लेकर जगरनाथपुर मन्दिर समिति और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही है।
यह भी पढ़े : अपराधियों के डर को खत्म करने के लिए पुलिस ने इनामी अपराधी से कराया पैदल मार्च
नौ दिनों तक लगनेवाले मेले के लिए झूले लगने लगी हैं और दुकानें सजने लगी हैं।
रथयात्रा हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि को शुरू होती जो एकादशी तिथि तक चलती है। 10 दिनों तक चलनेवाले इस रथयात्रा में हजारों लोग भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए उमड़ते हैं। साथ ही रथ मेले में नौ दिनों तक भगवान का दर्शन करते हैं और लगनेवाले मेले में मनपसंद की चीजें खरीदते हैं। छह जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन जगन्नाथ मेले का समापन हो जाएगा। इसे घूरती रथयात्रा कहा जाता है।