बीजिंग । उत्तर-पश्चिमी चीन में एक ‘बारबेक्यू’ रेस्तरां में रसोई गैस विस्फोट होने से 31 लोगों की जान चली गयी। वहीं सात अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। विस्फोट होने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। विस्फोट के बाद रेस्तरां से भी धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते रसोई गैस विस्फोटो होने से इसकी गंध पूरे इलाके में फैल गयी।
केंद्र सरकार के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने खोज-बचाव कार्य गुरुवार सुबह तक किया। इसके बाद घटना की जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच अधिकारी घटनास्थल पर गये हैं। चीन की सामाचार एजेंसी के अनुसार, राजधानी यिनचुआन में बुधवार शाम को कई लोग इकट्ठा हुए थे। तभी रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर रेस्तरां में रसोई गैस विस्फोट हो गया।