RANCHI: न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल (Sunita Agarwal) को गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) की 29 वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) बनाये पर जाने रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जस्टिस सुनीता अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बधाई देते हुए कहा है उत्तर प्रदेश की सुनीता अग्रवाल को गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवदत्त ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि गुजरात के इतिहास में सुनीता अग्रवाल दूसरी महिला जस्टिस है, न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल किसी उच्च न्यायालय की एकमात्र महिला मुख्य न्यायाधीश है, क्योंकि वर्तमान में देश के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश में कोई महिला नहीं है, इसके पूर्व वह इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस थी, न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल का मुख्य न्यायाधीश होना हमारे समाज के लिए गौरव की बात है। तथा उन्होंने समाज के गौरव को बढ़ाते हुए पूरे देश मे गौरवान्वित की है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बधाई देने वालों में- ललित कुमार पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, डॉ.ओम प्रकाश प्रणव, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, विनोद जैन,कमल कुमार केडिया, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, प्रेम मित्तल, कमल जैन, सुरेश जैन, किशोर मंत्री, आनंद जालान, अशोक पुरोहित, रमन बोड़ा, अजय डीडवानिया, राम बांगड़, राजेश भरतिया, रमाशंकर बगड़िया, प्रेम कटारुका, मनीष लोधा,सुनील पोद्दार, अमित चौधरी,अशोक लाठ, अजय खेतान, कमल खेतावत, विजय खोवाल, निर्मल कुमार बुधिया,पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, किशन अग्रवाल, अमित चौधरी, दीपेश कुमार, अजय बजाज, नरेश बंका, सुभाष पटवारी, रतन मोर, सुनील केडिया, राजकुमार मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, किशन पोद्दार, मनोज रूईया, भरत बगड़िया, प्रमोद बगड़िया, अमित शर्मा, नारायण विजयवर्गीय, प्रकाश नाहटा, ललित पोद्दार, आकाश अग्रवाल, आदि शामिल है।
यह जानकारी प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।