New Delhi : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ( Anurag Singh Thakur) ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार पहले दिन से किसान कल्याण हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। पिछले 10 वर्षों में किसान कल्याण हेतु कई योजनाएं लायी गयीं जिन्होंने धरातल पर देश के करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया। किसानों से वार्तालाप के मुद्दे पर श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार सदैव चर्चा के लिए तैयार रहती है। इस बार भी हमारे मंत्री चंडीगढ़ गये और लगातार कई घंटे रात्रि में चर्चा के लिए बैठे रहे। हमने प्रदर्शनकारियों से दो दौर की बात की। सरकार स्पष्ट तौर से चर्चा की पक्षधर है, इसीलिए बातचीत से उठकर हम नहीं गये, लेकिन प्रदर्शनकारी पहले चले गये। सरकार आगे भी चर्चा के लिए तैयार है। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदर्शनकारियों को समझना चाहिए कि एकदम से नये मुद्दों को चर्चा में जोड़ते रहने से उनका तत्काल समाधान नहीं हो सकता।
अगर आप भारत के डब्ल्यूटीओ से अलग होने की बात करोगे, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट खत्म करने की बात करोगे, स्मार्ट मीटर लगाने बंद कर दोगे, पराली वाले विषय पर हमें बाहर कर दोगे या जलवायु के मुद्दे से कृषि को बाहर करने की बात करोगे, दो यह एक दिन के निर्णय नहीं है। इसके लिये दूसरे स्टेकहोल्डर और राज्यों से भी बात करनी होगी। इसलिए सरकार ने इसके ऊपर विस्तृत चर्चा करने के लिए कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी दिया है। सरकार की ओर से ना पहले कमी थी ना अब कमी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now