Jaipur: राजस्थान में भाजपा सत्ता में आती है तो कई कद्दावर नेताओं के नाम सीएम के तौर पर देखा जा रहे हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया, दिया कुमारी, सीपी जोशी और महंत स्वामी प्रसाद पुरी महाराज का नाम प्रमुख है। वहीं सीएम के रेस में एक और नेता हैं जिसका नाम काफी चर्चा में है। बाबा बालकनाथ, जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ही तरह नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं। इसीलिए इन्हें राजस्थान का योगी कहा जाता है।
दिलचस्प यह है कि बाबा बालकनाथ का नाम एग्जिट पोल के दौरान भी काफी चर्चा में था। आज तक के सर्वे में बाबा बालकनाथ को वसुंधरा राजे सिंधिया के ऊपर तवज्जो मिली थी। इस सर्वे के मुताबिक बतौर राजस्थान के सीएम 9 फीसदी लोग वसुंधरा राजे सिंधिया को देखना चाहते हैं। वहीं, 10 फीसदी लोगों ने बाबा बालकनाथ को बतौर सीएम पसंद किया है। इसी सर्वे में सबसे ज्यादा 32 फीसदी लोगों ने अशोक गहलोत को बतौर सीएम चेहरा पसंद किया था।
इस बारे में बाबा बालकनाथ जब पूछा गया तो उनहोंने कहा कि हम खुद को किसी भी तरह से पेश नहीं कर रहे हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की जैसी मंशा होगी, वह उसी तरह से फैसला लेगी। उन्होंने आगे कहाकि अभी तक वह पार्टी के आदेश के मुताबिक काम करते आए हैं। आगे भी जैसा आदेश होगा वहीं करेंगे।
ज्ञात हो कि बाबा बालकनाथ 39 साल के हैं और वर्तमान में अलवर से सांसद हैं। उन्होंने अलवर की ही तिजारा विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now