नई दिल्ली। वेटिकन सिटी कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने पोर्न को लेकर बड़ा बयान दिया है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि नन और प्रीस्ट (पुरोहित) भी मोबाइल में पोर्न देखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पोर्नोग्राफी देखने से मन में शैतानियत बसने लगती है। साथ ही पोप फ्रांसिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि पोर्न देखने की चाह इंसान की पवित्र आत्मा को कमजोर बना देती है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोम में पढ़ाई कर रहे पादरियों को संबोधित करते हुए पोप फ्रांसिस ने ये बातें कहीं। डिजिटल या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाना चाहिए लेकिन इस पर जरूरत से ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग डिजिटल पोर्न देख रहे हैं, जिसमें प्रीस्ट और नन तक शामिल हैं।