Nainital: उत्तराखंड के नियोजन विभाग के द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत सबके लिए शिक्षा तथा सतत विकास लक्ष्य, गुणवत्तापरक शिक्षा के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन सर्वेक्षण अध्ययन कर मूल्यांकन किया जायेगा। कुमाऊं मंडल के संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक एवं प्रारम्भिक विद्यालयों में अवस्थित अवसंरचनात्मक सुविधाएं तथा बालिकाओं हेतु पृथक शौचालय के निर्माण एवं उपयोग की वस्तुस्थिति प्राप्त करने के लिए जनपदों में चयनित 15 विकास खण्डों के कुल 586 विद्यालयों में स्थलीय सत्यापन-सर्वेक्षण अध्ययन कर मूल्यांकन किया जायेगा। यह कार्य जनपदों में जनपद के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मंडल के जनपद नैनीताल में 113, पिथौरागढ़ में 124, अल्मोड़ा में 113, ऊधमसिंह नगर में 194, चम्पावत में 87 तथा जनपद बागेश्वर में 55 विद्यालयों के सत्यापन का कार्य टैबलेट के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्यों का निरीक्षण जनपदीय अर्थ एवं संख्याधिकारी के साथ ही मंडल एवं निदेशालय स्तर के उच्चाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने मंडल के सभी प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों से सर्वेक्षण कर्ताओं को सहयोग करने की अपील की है।