धनबाद। शहर के जालान अस्पताल की पार्किंग में लगी कार का शीशा तोड़कर लगभग एक लाख रुपये और कागजात की चोरी का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि भूली आजाद नगर के रहने वाले जाने-माने बिल्डर सह समाजसेवी मुकेश लाल यादव की गाड़ी (BR 01BL 0005) का शीशा तोड़कर अपराधी कार में रखे बैग निकालकर भाग गये। मुकेश यादव जालान अस्पताल अपनी पत्नी का इलाज कराने आये थे, जिनका सुबह निधन हो गया। मुकेश की पत्नी के निधन की खबर सुन भाई राकेश यादव परिवार के साथ जालान अस्पताल पहुंचे थे।
मुकेश के भाई राकेश यादव ने बताया कि बैग में कुछ चेक, जमीन के जरूरी कागजात और लगभग एक लाख रुपये नकद थे, जिन्हें अपराधी उड़ा ले गये।
सूचना मिलते ही धनबाद थाना प्रभारी नवीन कुमार मौके पर पंहुचे और मामले की जांच में जुट गये। थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now