Nasik: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल वि युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने नासिक में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम की जानकारी दी।
अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने कहा” स्वामी विवेकानंद जी के 161वीं जन्म जयंती पर महाराष्ट्र के नासिक में आगामी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुंभ की नगरी में कल पूरे देश से आए हुए युवाओं का मेला लगेगा जिसके मुख्य अतिथि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) होंगे। इस दौरान एक लाख से ज्यादा युवाओं की भागीदारी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री शामिल रहेंगे। कल के कार्यक्रम का थीम युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा रखा गया है। कल सभी युवा यहां एकत्रित होकर आगामी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे”
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “कल जहां एक ओर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर एक लाख से ज्यादा युवा रहेंगे वहीं दूसरी ओर देश के सभी जिलों के युवा लाइव कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री को सुनेंगे। देश के सभी जिलों यानी 750 से ज्यादा जिलों में युवा महोत्सव से जुड़े भव्य आयोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही देश के तमाम स्कूलों और कॉलेज में भी आयोजन होंगे”