Ranchi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रविवार को पहली बार “मन की बात” कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मन की बात के तहत गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव में नव उद्यमी प्रेरणा मिश्रा (28) से बातचीत किया। प्रधानमंत्री ने झारखंड के स्टार्टअप कार्यक्रम को चला रही प्रेरणा से बात कर उसकी हौसला आफजाई किया। मन की बात का यह 111 वां संस्करण था।
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय : विष्णु देव साय
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि 30 जून का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन आदिवासी भाई-बहन हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने संथाल जनजाति का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने हूल दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के संताल परगना के आदिवासी भाई-बहन ने विदेशी शासकों के खिलाफ हथियार उठा लिया था। उन्होंने कहा कि झारखंड के अमर सपूतों का यह बलिदान देशवासियों को आज भी प्रेरित करता है। संथाल आदिवासी हूल दिवस वीर सिद्धो-कान्हू की याद में मनाते हैं। वीर सिद्धो-कान्हू ने अपने अदम्य साहस से विदेशी शासकों के अत्याचार का विरोध किया था। कार्यक्रम डांडे गांव में दिन के 11 बजे आयोजित किया गया। गांव की महिलाएं मोदी की बातों को बड़े स्क्रीन में सुन रही थी।
प्रेरणा पौड़याहाट के डांडे से करती हैं व्यपार
प्रेरणा मिश्रा गांव में एक महिला समूह बनाकर स्टार्टअप के तहत ई कॉमर्स व्यवसाय कर रही है। प्रेरणा मिश्रा अपने गांव डांडे में परंपरा गत तरीके से ढेकी व जाता में पिस कर तैयार सत्तू मसाला, चावल के उत्पाद को पैकेट कर ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म आमेजन व फिलिप्कार्ट आदि के माध्यम से बेच रही हैं। लगातार तीन वर्षों से प्रेरणा अपने गांव में काम कर रही है। प्रेरणा मिश्रा की मेहनत व गांव में परंपरागत तरीके से तैयार खाद्यान्न के बेहतर मार्केट की जानकारी प्रधानमंत्री तक पहुंच गयी।
इसे भी पढ़ें : प्रेमी से बात करते हुए युवती ने चौथे तले से लगाई छलांग, मौत