नई दिल्ली : केंद्र सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम छोर तक पहुंचाने के मकसद से बिरसा मुंडा जयंती पर 15 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। बिरसा मुंडा जयंती-जन-जाति गौरव दिवस के अवसर पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभांरभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह वैन 22 नवंबर, 2023 से 25 जनवरी, 2024 तक आदिवासी जिलों का दौरा करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य उन वंचित लोगों तक पहुंचना है, जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं, लेकिन लाभान्वित नहीं हुए हैं। इसके साथ योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना, व्यक्तिगत कहानियों एवं अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत – मेरी कहानी मेरी जुबानी करना शामिल है।
ये भी पढ़ें : – लोस की एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद को किया तलब, पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का है आरोप
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा चुनाव वाले राज्यों को छोड़ कर लगभग 2.6 लाख ग्राम पंचायतें (ग्रामीण) और 3700 से अधिक शहरी स्थानीय निकाय, जिनमें लगभग 14000 स्थान (शहरी) को कवर करेगी। इस यात्रा के तहत स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडरों तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी लक्षित और पात्र लोगों के लिए आवश्यक सेवाओं को सुलभ बनाने जैसे लाभों को कवर करने के 20 योजनाएं शामिल हैं।
यात्रा के दौरान 20 योजनाओं पर रहेगा फोकस
इसमें मछुआरों और मछली किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), हर घर जल-जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एम सुकन्या समृद्धि योजना, दिन-एनआरएलएम, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम प्रणाम योजना और यूरिया सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, पीएम स्वनिधि योजना शामिल हैं।