रायगढ़। शहर की पुरानी बस्ती में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि शुरू में परिजन लोकलाज के डर से थाने में शिकायत नहीं किए थे। लेकिन जब उसका हौसला बढ़ गया तो उनको पुलिस ने शिकायत करनी पड़ी। पकड़े गए आरोपित ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।
टीआई मनीष नागर के मुताबिक थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी अमन सारथी को गुरूवार की देर शाम उसके मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। टीआई के मुताबिक शाम को ही एक महिला थाने आई थी और उसकी ओर से बताया गया कि उसकी 6 साल की मासूम बच्ची 17 अगस्त को घर के बाहर खेल रही थी, इसी बीच अमन आया और उसको उठाकर सुनसान जगह पर ले गया। जहां पर उससे दुष्कर्म कारित किया।
बच्ची ने यह बात घर पहुंचकर मां को बताई लेकिन लोकलाज के चलते मां शिकायत करने थाने पर नहीं आई थी। हालांकि अब शिकायत मिलने पर आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।










