लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में 19 साल की लड़की से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी के साथ उसके 90 वर्षीय दादा और परदादा सहित फैमिली की 4 पीढ़ियों पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें हैरानी की बात यह है कि परदादा की 20 साल पहले बुलंदशहर में मौत हो चुकी है।
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब उसने इस बारे में उसकी फैमिली को बताया गया, तो उन्होंने आरोपी का सपोर्ट किया। इस बीच आरोपी परिवार ने बुलंदशहर के सीनियर एसपी श्लोक कुमार से मुलाकात कर एफआईआर पर सवाल उठाया है। वहीं, एसएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है।
दरअसरल, पुलिस में दर्ज एफआईर के अनुसार 19 वर्षीय रेप पीड़िता के पिता द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, उनके गांव के एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक बेटी से बलात्कार किया। 7 जून को पीड़िता ने यह बात अपने पिता को बताई।
पिता ने जब युवक के परिवार से संपर्क किया, तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया। यही नहीं पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। हालांकि, पीड़िता लड़की के पिता ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में फैमिली के 10 सदस्यों के नाम हैं। इनमें आरोपी के 90 साल के दादा भी शामिल हैं।
आहड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ निशान सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर, आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 147 (दंगा), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग), 506 (आपराधिक धमकी) का केस दर्ज किया है। ऋकफ में नामजद सभी लोगों को पुलिस को मिली लिखित शिकायत में आरोपी बनाया गया है। अपराध में उनकी संलिप्तता की जांच की जाएगी। मृतक आरोपी के बारे में परिवार के दावे की भी जांच की जाएगी। टीमों का गठन किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।