Rohtak। नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों, गरीब मजदूरों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों, युवाओं की समस्याओं का निदान करने के लिए योजनाएं बनाई और इन लोगों का विकास करने की नीतियों को मजबूती से लागू किया। पूर्व की सरकारों में हर साल यूरिया और डीएपी के दामों में वृद्धि होती थी लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह चीज महंगी हुई तब भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने तय किया कि इन चीजों के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे और किसानों को यूरिया और डीएपी पुराने दामों पर मिलेगी। यह बात मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अरविंद शर्मा के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को तीन लाख करोड़ रुपए वितरित किए हैं। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने का काम किया है। फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा जल्दी और पूरा देने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस के राज में जहां 10 साल में 1100 करोड रुपए फसलों के मुआवजे के दिए गए वहीं पिछले साढ़े 9 साल में 12000 करोड रुपए किसानों को खराब फसल के मुआवजे के रूप में दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया और उस नारे का असर यह है कि प्रदेश में लाखों बेटियों को जीवन दान मिला।
भाजपा ने की गुंडागर्दी खत्म अरविंद शर्मा
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों का बखुबी बखान किया और कहा कि पूरे देश के नौजवानों को मोदी सरकार की नीतियां पसंद आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज गुंडागर्दी पूरी तरह से खत्म हो गई है और पहले जिस प्रकार लोग किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेते थे वह भी समाप्त हो गई है। कुछ गांव में अपने विरोध का जिक्र भी अरविंद शर्मा ने किया लेकिन इसके लिए उन्होंने कहा कि परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों के बहकावे में आकर कुछ लोगों ने यह काम किया है।