स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। शहर के सन्त जेवियर स्कूल के कक्षा-11 में एडमिशन को लेकर प्रक्रिया जारी है। ऐसे में इस स्कूल में प्रेप से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को ग्याहरवीं में फिर से नामांकन लेना पड़ रहा है। वहीं स्कूल ने 50 हजार रुपये नामांकन फीस रखकर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। साथ ही 28 अप्रैल से कक्षा शुरू होने की बात कहकर इस माह के फीस भी लेने की बात कही है। ऐसे में अभिभावक परेशान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। यहां उनके अपने बच्चे के भविष्य की बात है तो ऐसे में वे खुद को बेहद मजबूर पा रहे हैं। हालांकि कुछ अभिभावकों ने इस मामले को डीसी नैंसी सहाय और सरकार तक ले जाने की बात कही है। कहा कि जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाएंगे क्योंकि बच्चा जब शुरू से यहीं पढ़ा है तो फिर से नामांकन क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने स्कूल की इस हरकत की गैर जिम्मेदाराना बताया। कहा कि मंगलवार से स्कूल नामांकन फीस वसूलना शुरू करेगा और ऐसे में जरूरी है कि डीसी इस मामले में स्कूल को निर्देश दे ताकि अभिभावकों को इस आर्थिक शोषण से बचाया जा सके। इस मामले में अभिभावकों ने आम आदमी की आवाज मैंगो मैन के नाम से चर्चित समाजसेवी मनोज गुप्ता से सोमवार को मुलाकात कर अपनी व्यथा उन्हें बताई। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे मनमानी पर रोक लगाना नितांत जरूरी है और ऐसे में डीसी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करे। कहा कि स्कूल ने अगर मनमानी की तो वे आंदोलन करने से भी नहीं हिचकेंगे।



