लंदन: भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए जब दोनों ही टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उनके हाथ पर काली पट्टी बंधी थी। इसकी क्या वजह है, चलिए हम आपको बताते हैं।
भारत और आॅस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के काली पट्टी बांधने की वजह से पिछले हफ्ते ओडिशा में हुआ ट्रेन हादसा है। इस हादसे में 275 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लिए दोनों टीमों ने ऐसा किया है। इस हादसे में तीन तीनों की टक्कर हो गई थी। इसमें दो पैसेंजर ट्रेन जबकि एक मालगाड़ी थी। यह घटना ओडिशा के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुई थी। मैच शुरू होने से पहले मृतकों के लिए खिलाड़ियों ने मौन धारण भी किया। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा : टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।