New delhi : टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) की पत्नी मुशाल हुसैन (Mushaal Hussein) पाकिस्तान सरकार में मंत्री बनेगी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर उल हक काकर को देश का केयरटेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है।
मलिक की पत्नी मुशाल पाकिस्तान की रहने वाली हैं।उनके पिता ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री और मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता रह चुकी हैं। मुशाल के भाई हैदर अली मलकि अमेरिका में प्रोफेसर हैं और विदेश मामलों के जानकार बाताए जाते हैं।
मुशाल यासीन मलिक की 20 साल छोटी है। वह छह साल की उम्र में ही पेंटिंग करनी शुरू कर दी थी। सेमी-न्यूड पेंटिंग्स के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
यासीन मलिक और मुशाल की पहली मुलाकात 2005 तब हुई थी जब यासीन कश्मीरी अलगाववादी आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने इस्लामाबाद गया था। दोनों ने 2009 में शादी कर ली।
बताया जाता है कि पाकिस्तान दुनिया भर में प्रोपेगैंडा के लिए यासीन मलिक की 11 साल की बेटी रजिया सुल्तान (Razia Sultan) का इस्तेमाल करता है। रजिया ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (मुजफ्फराबाद) की संसद को संबोधित किया था। रजिया ने संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था।
यासीन मलिक हमेशा आतंकी और अलगाववादी गतिविधि में शामिल रहा। उसकी गतिविधियों को ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ मानते हुए फांसी की सजा देने की भी मांग की गई थी। यासीन मलिक को आईपीसी की धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना) के तहत दोषी ठहराया गया था, जिसमें मौत की सजा का प्रावधान है। टेरर फंडिंग केस में NIA ने यासीन मलिक के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है।
यासीन मलिक ने 1990 में एयरफोर्स के चार जवानों की हत्या का भी दोषी करार दिया जा चुका है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद का अपहरण भी यासीन मलिक ने ही किया था।