जयपुर। जी-20 सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सात सितम्बर को भारत आ रहे हैं। यूएस के राष्ट्रपति की इस यात्रा से पहले उनकी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए यूएस आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारियों का एक दल मंगलवार को जयपुर पहुंचा। जयपुर एयरपोर्ट पर यूएस आर्मी का विमान देर शाम पहुंचा और करीब एक घंटा रहकर अधिकारियों ने यहां विमान के उतरने और सुरक्षा के इंतजामों को देखा।
ये भी पढ़ें : – बारिश और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को दिया जाएगा राहत का विशेष पैकेज: मुख्यमंत्री
सी-19 ग्लोबमास्टर विमान के जयपुर पहुंचने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई। दिल्ली में अगर कोई तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी समस्या आती है, तो जयपुर समेत दिल्ली के आस-पास दूसरे एयरपोर्ट पर बाइडन के विमान को उतारा जाएगा। इसके लिए उन एयरपोर्ट पर क्या व्यवस्था है, इसे देखने के लिए यूएस आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारियों की टीम जयपुर समेत दूसरे एयरपोर्ट पर पहुंच रही है। जहां विमानों की पार्किंग से लेकर रनवे की स्थिति, एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।