रांची/खूंटी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी के कचहरी मैदान में शुक्रवार को आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि सरकार राज्यवासियों के लिए जो कार्ययोजना बनायी है, उसकी गठरी बांधकर गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में शिविर लगाकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक मेरे नेतृत्व में सरकार चल रही है सरकार के पदाधिकारी और कर्मी लोगों के द्वार पर समस्याओं के समाधान के लिए दरवाजा खटखटाने के लिए खड़े रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले कभी भी प्रखंड और जिला मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी गांव-पंचायत का रुख नहीं किया और न ही पूर्व में इन समस्याओं को दूर करने के प्रति संवेदनशीलता दिखायी, लेकिन आज अहर्ता प्राप्त सभी जरूरतमंदों को राज्य सरकार पेंशन दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना लागू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है। सभी जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ना हमारा कर्तव्य है।
अब आपके द्वार पर बैठे हैं पदाधिकारी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अब ऐसा कोई घर नहीं जहां सरकार की योजना का लाभ नहीं मिला हो। अब स्थिति बदल गयी है। पदाधिकारी और कर्मी अब पूरे ब्लॉक आॅफिस के संसाधनों के साथ आपके द्वार पर बैठे हुए हैं। अब हाथों-हाथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, साइकिल वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको ब्लॉक या जिला कार्यालय जाने की जरूरत न पड़े। इसलिए इन्हें आपके द्वार में बैठा दिया है। अगर इस कार्य में कोई भी बिचौलिया सामने आता है, तो इसकी जानकारी दें। उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए भी करेंगे आर्थिक सहयोग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब परिवार की सभी बेटियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। 12वीं के बाद भी उच्च शिक्षा में सरकार झारखंड की बेटियों को आर्थिक सहयोग करेगी। बेटियां सिर्फ डिग्री नही लेंगी बल्कि इससे आगे इंजीनियरिंग, डॉक्टर, लॉ आदि समेत अन्य उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यहां के छात्र-छात्राओं को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक मदद करेगी। साथ ही अगर आप विदेश में उच्च शिक्षा लेने की इच्छा रखते हों तो आपको मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत आपको शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा। वर्तमान में खूंटी, सिमडेगा और गुमला समेत अन्य जिला की बेटियां विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं।
अबुआ आवास योजना के तहत देंगे तीन कमरों का आवास
मुख्यमंत्री ने कहा रोटी, कपड़ा और मकान सभी की जरूरत है, इसके बिना जीवन यापन मुश्किल है, लेकिन झारखंड के जरूरतमंदों के लिए आठ लाख आवास की स्वीकृति केंद्र सरकार ने नहीं दी। अब हमारी सरकार राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत अहर्ता प्राप्त जरूरतमंद को योजना से आच्छादित कर रही है। यह तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा। केंद्र सरकार की अनदेखी के बाद यहां के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार के लिए जरूरी था। पूर्व में 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया गया। लेकिन आपकी सरकार ने 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से आच्छादित किया। इस अवसर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, उपायुक्त खूंटी सहित अन्य पदाधिकारी, लाभुक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।