हजारीबाग। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जोनल प्रवक्ता डॉ जमाल अहमद ने हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हास्पिटल से रातों-रात करीबन 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के गायब हो जाने के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोराना की इस दूसरी भयानक लहर में ऑक्सीजन इंसानी जिंदगी को बचाने के लिए लाइफ लाइन साबित हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में जब आम जन-जीवन अपने सुरक्षित स्वास्थ्य को लेकर सशंकित और भयातुर है, तब आपदा को अवसर बनानेवाले मानवता के दुश्मनों ने चोरी जैसे जिस जघन्य कुकृत्य को अंजाम दिया है, वह कहीं से भी माफी योग्य नहीं है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप हजारीबाग के जिला प्रशासन से मेरा यह कहना है कि वह जल्द से जल्द उन लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें, चाहे वह कितना ही असरदार और रसूख वाला क्यों न हो। वे सब दरअसल इंसानियत के दुश्मन हैं और उन्हें सामने लाए जाने की जरूरत है, ताकि हमारा समाज उनके असली चेहरे से वाकिफ होकर भविष्य में सतर्क रह सके।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now