नई दिल्ली। मनुष्य के जीवन में ग्रहों की चाल का बहुत महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में अच्छी या बुरी घटनाओं का जिम्मेदार ग्रहों को माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ग्रह ही नहीं बल्कि मनुष्य के कर्म भी इन अच्छी-बुरी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं.
दरअसल, माना जाता है कि व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही उसे फल मिलता है. इतना ही नहीं कर्मों से भाग्य बन सकता है और बिगड़ भी सकता है.
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजें हैं जिनका संबंध भाग्य से होता है. तो आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जो व्यक्ति के भाग्य को बिगाड़ सकती हैं.
संगति बिगाड़ सकती है भाग्य:
संगति एक ऐसी चीज है जो भाग्य को संवार भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. संगति अच्छी होने पर आप गुणवान हो सकते हैं और यदि संगति बुरी है तो आपके अंदर नकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे जो व्यक्ति को गलत रास्ते पर भी लेजा सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति का भाग्य केवल उसपर निर्भर नहीं करता बल्कि उसके जीवन में रहने वाले लोगों का भी असर उसके भाग्य पर पड़ता है. चाहें फिर वो मित्र हों, प्रेम-प्रेमिका या फिर सहयोगी, सभी का आपके भाग्य पर असर पड़ता है.
नकारात्मक सोच बिगाड़ सकती है भाग्य:
पंडित जी के अनुसार, भाग्य को बिगाड़ने वाली दूसरी चीज है नकारात्मक विचार. व्यक्ति जैसी सोच रखता है उसी तरह की तरंगें उसे प्रकृति से मिलती रहती हैं. अगर आप नकारात्मक सोच रखेंगे तो हर तरफ से आपको नकारात्मक चीजें ही मिलेंगी. आपको नकारात्मक लोगों का साथ मिलेगा और जीवन नेगेटिविटी से भर जाएगा. इस कारण जीवन में सबकुछ ठीक होने के बावजूद आपके काम बिगड़ने शुरू हो जाएंगे और असफलता ही मिलेगी.
धोखा देना बिगाड़ सकता है भाग्य:
ज्यातिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के भाग्य को बिगाड़ने में तीसरी समस्या है धोखा देना. किसी को धोखा देना या विश्वास तोड़ना आपको बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. अगर व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए किसी को धोखा देता है तो निश्चित ही उसे इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं. किसी का अधिकार छीनना, किसी को बिना कारण नुकसान पहुंचाना भी इसके अंदर आता है.