RANCHI: झारखंड में बीते 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ठंड से अभी पूरी तरह राहत नहीं मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके बाद तीन से चार दिनों के भीतर तापमान में फिर बढ़ोतरी होने की संभावना है। खासतौर पर 26 जनवरी की सुबह राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।
यह भी पढ़े : झारखंड में खुलेगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल, केंद्र ने दी मंजूरी : इरफान
मौसम विभाग ने बताया है कि 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा और सुबह के समय ठंड और कोहरे का असर ज्यादा महसूस होगा। हालांकि दिन में धूप निकलने से हल्की राहत मिलने की संभावना है।






