उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन के आस्था गार्डन में उज्जैन नगर के नवनियुक्त मण्डल पदाधिकारियों के परिचय व स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं और सदस्यों के समर्पण से ही विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पदाधिकारीगणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की सुदृढ़ता और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनसेवा के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें।
यह भी पढ़े : आतंकवाद की कमर तोड़ने का ”योगी मॉडल” पूरे देश में छाया, अन्य राज्यों ने भी अपनाया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मैं आप सब कार्यकर्ताओं के बीच से ही निकलकर यहां तक पहुंचा हूं। जब भी आप लोगों से मिलता हूं, तो मेरे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है और इसीलिए बार-बार आप सभी से मिलने की इच्छा होती है। आप लोगों से मिलने वाली ऊर्जा से सराबोर होकर मैं उस जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करता हूं, जो आप लोगों ने मुझे सौंपी है। डॉ. यादव ने आज के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भविष्य की भारतीय जनता पार्टी बताते हुए आशा जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे और कर्त्तव्य पथ पर अपने-आपको साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा की कार्यपद्धति है, उसके अनुसार एक सामान्य कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है। आपके बीच से भी अनेक लोग जिला और प्रदेश स्तर तक पहुंचेंगे तथा पार्टी का नेतृत्व करेंगे, यही भाजपा की पहचान है।
प्रधानमंत्री माेदी के नेतृत्व में आतंकवादियों को खत्म करने में पूरा देश एकजुट
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाक प्रेरित आतंकवादियों को खत्म करने में पूरा देश एकजुट रहा। तीनों सेनाओं ने पाक में बैठे आतंक के आकाओं को चुन-चुन कर मारा है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए प्रधानमंत्री ने आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है। ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को भारतीय सेना का जवाब है, जिन्होंने पहलगाम हमले में हमारी बहनों के माथे से सिंदूर मिटा दिया था। तीनों सेना ने बता दिया है कि भारत में बेगुनाहों का खून बहाने वाले आतंकी और उनके आका पाकिस्तान में ही क्यों न छुपे हों, वे हमारी पहुंच से दूर नहीं हैं और जब भी निर्दोष नागरिकों का खून बहाएंगे उन्हें ऐसा ही सबक सिखाया जाएगा। प्र
शहर के दो प्रमुख मार्गों पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में बगैर किसी मकान को हाथ लगाए या नुकसान पहुंचाए एलिवेटर ब्रिज बनाया जाएगा। पहला कॉरिडोर मकोड़िया आम चौराह से शुरू होकर देवास गेट, रेलवे स्टेशन होते हुए हरिफाटक ब्रिज से मिलेगा। दूसरा कॉरिडोर निकास चौराहे से शुरू होकर दौलतगंज होते हुए इंदौर गेट पर मिलेगा। यह मार्ग शहर का सबसे अधिक व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग से ही बाबा महाकाल की सवारी और जुलूस भी निकलते हैं। भीड़भाड़ के कारण ट्रैफिक जाम होता है और राहगीरों को परेशानी होती है। कॉरिडोर के बन जाने के बाद ऊपर से ही वाहन निकल जाएंगे। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि भविष्य में उसके ऊपर से मेट्रो ट्रेन भी गुजर सके, इस तरह की योजना बनाई जा रही है। दोनों एलिवेटेड कॉरिडोर सिंहस्थ मेले से पहले बनाए जाएंगे । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को देखते हुए यहां विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।