Saran : जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित अन्तर्गत धनौती गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चें की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुःख और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिजनों को 04-04 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान तत्काल देने का अधिकारियो को निर्देश दिया है। बताते चलें कि यहीं घटना सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चे खेलने के क्रम में तालाब में डूब गए।
मृतकों में धनवती गांव निवासी मनोज मांझी का 4 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार और सरोज मांझी की 3 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी शामिल हैं, जो चचेरे भाई-बहन थे। तीसरी मृतका सिवान जिले के महाराजगंज की 6 वर्षीय सोनी कुमारी थी, जो अपने मामा के घर एक शादी समारोह में आई हुई थी। इस त्रासदी के बाद पूरे गांव में गहरा सन्नाटा और मातम पसरा हुआ है।










