रांची। बजरंग दल के झारखंड प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों से हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है। हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं। इसके विरोध में 19 अप्रैल काे बजरंग दल राष्ट्रव्यापी आक्राेश प्रदर्शन करेगा।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बीस दिन में ऋण स्वीकृत करें बैंक : सीडीओ
गुरुवार को यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांत संयाेजक रंगनाथ महताे ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रभावित इलाके से पलायन कर कई पीड़ित परिवार झारखंड के सीमावर्ती जिलों में अपनी जान बचाकर आश्रय लिए हुए हैं। विहिप उन्हें हरसंभव मदद करने को कृत संकल्प है। राज्य सरकार की किसी भी प्रकार की कार्यवाही हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए अभी तक दृष्टिगत नहीं हुई है। स्पष्टत: इसके मूल में केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की दुर्भावना ही है। उन्हाेंने कहा कि ऐसी पक्षपाती राज्य सरकार के रहते हिंदू परिवारों के जीवन, सम्मान और सम्पति की रक्षा संभव नहीं है। ऐसी हिंदू विरोधी सरकार को तत्काल निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लागू करने से ही हिंदू समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा संभव है। यह बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद की मांग है।
बजरंग दल के झारखंड प्रांत संयाेजक महताे ने कहा कि बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद इस मांग काे लेकर 19 अप्रैल, दिन शनिवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत सम्पूर्ण राज्य के सभी जिला केंद्रों पर आक्रोश प्रदर्शन व धरना देगा। इसके बाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस माैके पर विहिप प्रान्त अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रान्त मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रान्त संयोजक रंगनाथ महतो ने सभी जिला मंत्रियों, सभी जिला संयोजकों एवं जिलाें में निवास करने वाले सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं सहित सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, राजनैतिक संगठनों को इस कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।