राज्य के विकास में युवा शक्ति की भूमिका अहम : रघुवर दास
गुमला। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित सदर अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज गुमला का शुभारंभ किया। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज में स्थित प्रसव प्रशिक्षण केन्द्र, प्रसव प्रशिक्षण, ऑपरेशन थियेटर, न्येट्रिशन कैब, बुजुर्ग लोगों की सेवा कैसे की जाती है सहित अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की। नर्सिंग कॉलेज के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र की तरह गुणवत्तायुक्त शिक्षा व रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने राज्य की विकास के लिए युवा शक्ति की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया एवं राज्य के विकास के लिए युवा शक्ति को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने की बात कही। दास ने कहा रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग पलायन कर जात है तथा उनका आर्थिक व शारीरिक शोषण होता है। मुख्यमंत्री ने कहा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर एक सौ प्रतिशत प्लेसमेंट मुहैया कराने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया इससे पूर्व चान्हो व चाईबासा में नर्सिंग कौशल कॉलेज का शुभारंभ किया गया है। साथ ही राज्य के ईटकी, साहेबगंज सहित अन्य जनजाजतीय वाले क्षेत्रों में भी नर्सिंग कौशल कॉलेज खोला जाएगा। दास ने कहा अनजाजतीय क्षेत्रों में बालिकाओं को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें अच्छी वेतनमान पर रोजगार मुहैया करा रहे है। आप नर्सिंग कौशल कॉलेज से दो वर्ष के एएनएम या जीएनएम के प्रशिक्षण लेंगे वो आपको किसी बड़े अस्पतालों में नौकरी दिलाएगा जिसमें आपको अच्छा मानदेय प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कौशल विकास योजना के तहत् राज्य में आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज गुमला में नामांकन लिए 240 बालिकाओ को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों को अच्छी से प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा प्रशिक्षण के साथ व्यवहारिक भी रहे, मरीज के अस्पताल आने पर चिकित्सक अथवा नर्स के व्यवहार से ही रोगी का आधा बीमारी कम हो जाता है। रघुवर दास ने बताया आगामी 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखण्ड से ही पूरे देश भर में 467 एकलव्य विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसमें झारखण्ड के 14 एकलव्य विद्यालय भी शामिल है।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now