ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को मुरार ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान बेहट की कृषि उपज मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान करोड़ों रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिनमें बहुप्रतीक्षित टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं क्षेत्र में बनने जा रहीं बड़ी-बड़ी सड़कों का भूमिपूजन और नवनिर्मित तानसेन तहसील भवन तथा बेहट व हस्तिनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री चौहान इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे।
सभास्थल पर पहुँचने से पहले मुख्यमंत्री चौहान बेहट में गान महर्षि तानसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बेहट प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर आत्मीय स्वागत किया जायेगा। वे खुले वाहन पर सवार होकर रोड़-शो के रूप में इन सामाजिक संगठनों का अभिवादन स्वीकार करने पहुँचेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान दोपहर बाद लगभग 3 बजे वायु मार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहां से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.15 बजे बेहट आएंगे, जहां मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही जन सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री बेहट से सायंकाल 5 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5.15 बजे भिण्ड जिले के अंतर्गत दंदरौआ धाम पहुंचेंगे और यहाँ से 6.15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना के लिए रवाना होंगे। मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग द्वारा लगभग 8.30 बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुँचेंगे और यहाँ से विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
इन कार्यों का होगा भूमिपूजन व लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुरार ग्रामीण क्षेत्र को जिन विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन प्रस्तावित है, उनमें 44 करोड़ रुपये लागत से मूर्तरूप लेने जा रही हस्तिनापुर टिकटौली सिंचाई परियोजना व 85 करोड़ रुपये की लागत से खुरैरी से बिजौली- गुंधारा- जिगनिया होते हुए गुहीसर तक व 44 करोड़ रूपए की लागत से जड़ेरूआ-बेहटा से सूरों, चंदपुर व गुठीना होते हुए बहादुरपुर तक बनने जा रहीं डाम्बरीकृत पक्की सड़क का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री इसके अलावा लगभग सवा 6 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से हस्तिनापुर में बनकर तैयार हुए तानसेन तहसील भवन और बेहट व हस्तिनापुर में करीबन 6 करोड़ की लागत से बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।