नई दिल्ली: एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया अब मेदांता हॉस्पिटल से जुड़ गए हैं। मेदांता हॉस्पिटल की ओर से सोमवार यह बताया गया कि डॉ. गुलेरिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी नियुक्ति पर मेदांता के प्रबंध निदेशक डॉ.नरेश त्रेहन ने कहा कि डॉ. रणदीप गुलेरिया जैसे वरिष्ठ डॉक्टर की नियुक्ति हमारी अत्यधिक कुशल और सम्मानित टीम का विस्तार की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम डॉ. गुलेरिया का मेदांता परिवार में स्वागत करते हैं। गुलेरिया फेफड़ों के कैंसर, अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, रेस्पिरेटरी मसल फंक्शन और स्लीप डिसऑर्डर के क्षेत्र में अपने अग्रणी काम के लिए जाने जाते हैं। प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय पत्रिकाओं में उनके 400 से अधिक प्रकाशन हैं। उन्होंने 2011 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर के एक अलग डिपार्टमेंट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डॉ. गुलेरिया ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC)शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और बाद में जनरल मेडिसिन में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और पल्मोनरी मेडिसिन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई की। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ से की। मेदांता में शामिल होने से पहले डॉ.गुलेरिया एम्स नई दिल्ली के निदेशक थे। यहां उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दी। पद्मश्री और डॉ बी.सी. रॉय अवार्ड से सम्मानित दिल्ली के पूर्व निदेशक अपने अनुभव और कोविड से निपटने के प्रयासों के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now