सिडनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आॅस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पीएम मोदी सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी और इंडिया…, इंडिया… के नारे लगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज मौजूद रहे। सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी ने अपनी चिर-परिचित शैली में संबोधित किया और जबरदस्त समां बांध दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आॅस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे लिए समय निकाला। नमस्ते आॅस्ट्रेलिया के संबोधन से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब भारत-आॅस्ट्रेलिया संबंधों की व्याख्या ट्रिपल सी यानी कॉमनवेल्थ (राष्ट्रमंडल), क्रिकेट और करी से होती थी और उसके बाद कहा गया कि दोनों देशों के संबंध थ्री डी पर आधारित है यानी डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डायस्पोरा (प्रवासी) और दोस्ती। मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारत-आॅस्ट्रेलिया संबंध थ्री ई यानी एनर्जी (ऊर्जा), इकोनॉमी (अर्थव्यस्था) और एजुकेशन (शिक्षा) पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि कभी सी कभी डी और कभी ई। अलग-अलग कालखंड में यह बात संभवत: सही भी रही है, लेकिन भारत और आॅस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है।